
कोलकाता । कर्मयोगी, श्रद्धेय पुष्करलाल केडिया द्वारा स्थापित मनीषिका ने बाल व्यास श्रीकान्त शर्मा जी की प्रेरणा से शीत ऋतु में मनीषिका सभागार में 1 हजार से अधिक नागरिकों को कम्बल, शीतकालीन वस्त्र प्रदान कर सेवा कार्य किया । प्रमुख अतिथि विधायक विवेक गुप्ता ने पुष्करलाल केडिया स्काउट एंड गाइड ग्रुप के छात्र – छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा श्रद्धेय पुष्करलाल जी ने जीवन पर्यंत स्काउट छात्र – छात्राओं का मार्गदर्शन किया । सामाजिक कार्यकर्ताओं को परोपकार, सेवाकार्यों के प्रति समर्पण की प्रेरणा दी । समाजसेवी श्याम अग्रवाल (मान ग्रुप), कृष्ण कुमार सिंघानिया, रामसूरत जयसवाल, गोपीकिशन केडिया, मनमोहन केडिया एवम् अतिथियों ने कहा जरूरतमंद नागरिकों की सेवा करना दान नहीं सहयोग है । अमित केडिया ने बताया नर नारायण सेवा के अंतर्गत भोजन, प्रसाद भी वितरित किया गया । सेवा शिविर में सैकड़ों नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ. मनोज अग्रवाल, डॉ. बी एस पाण्डेय, डॉ. तमन्ना, अभिजीत सर द्वारा किया गया । मनीषिका के अध्यक्ष राजकुमार केडिया, उपाध्यक्ष मनमोहन केडिया, सचिव अमित केडिया के मार्गदर्शन में मनीषिका द्वारा संचालित अन्नपूर्णा – भोजन, राशन वितरण, होम्योपैथिक, योगा, नृत्य, कंप्यूटर, स्काउट प्रशिक्षण एवम् सेवाकार्यों में समाज के भामाशाहों के सक्रिय सहयोग के लिये मोहन केडिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया । राजकुमार,मोहन, निर्मल, अजय, निखिल, पवन, सुशील केडिया, सचिन अग्रवाल, दाऊलाल बागड़ी, शंभूनाथ जयसवाल, अंजली तिवारी, विनोद बाचुका, संगीता केडिया, प्रदीप जयसवाल, पवन खेमका, विनय पाण्डेय, गणेश सिंह, उत्सव वर्मा, किशन झा, पुष्करलाल केडिया स्काउट एंड गाइड ग्रुप तथा मनीषिका के कार्यकर्ता सेवा कार्यों के लिये सदैव तत्पर रहते हैं ।
