ईसीएल कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में राष्ट्रीय युवा दिवस पर रक्तदान शिविर, बेलबाद कोलियरी में युवाओं की सहभागिता

जामुड़िया। ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री अनंत घोष के मार्गनिर्देशन में स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस को ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के रूप में मनाते हुए बेलबाद कोलियरी में एक रक्तदान शिविर लगाया गया। उल्लेखनीय है कि बर्नपुर सोशल वेल्फेयर कमिटी के सहयोग से यह शिविर आयोजित हुआ। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के महाप्रबंधक (संचालन) श्री अमित कुमार सिन्हा मौजूद रहे। श्री सिन्हा ने सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और समाज में उनके अतुलनीय और अविस्मरणीय अवदानों को दोहराया। इसके साथ ही इस शिविर की महत्ता पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह लगातार दसवां वर्ष है जब बेलबाद कोलियरी में रक्तदान शिविर लगाया गया है। श्री सिन्हा ने रक्तदान को महादान बताया और कहा कि किसी की धमनियों में सम्मिलित होकर उसे गति देना अत्यंत पुनीत कार्य है। मौके पर उपस्थित कोलियरी अभियंता श्री विजय कुमार ने भी शिविर को हितकारी बताया। वहीं, उपस्थित सभी का स्वागत कोलियरी प्रबंधक श्री बी. टी. बनर्जी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन संरक्षा अधिकारी श्री जे. एस. पी. सिंह ने किया। वहीं, क्षेत्रीय चिकित्सा विभाग का प्रतिनिधित्व क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी डॉ. पूनम चौधरी ने किया। बर्नपुर सोशल वेल्फेयर कमिटी के श्री प्रबीर धर ने इस शिविर के लिए कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय प्रबंधन को साधुवाद दिया। ग़ौरतलब है कि इस शिविर में कुल 30 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ जिसे डिस्ट्रिक्ट बल्ड बैंक में जमा करा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *