
दुर्गापुर। दुर्गापुर पानागढ़ समेत पश्चिम बर्धमान जिले के लिए एक बहुत बड़ा गौरवपूर्ण क्षण है, सात साल की छोटी उम्र में स्तुति दत्ता ने राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उल्लेखनीय है कि दुर्गापुर के पानागढ़ की निवासी सात वर्षीय स्तुति दत्ता ने नेशनल फुल कॉन्टैक्ट कराटे टूर्नामेंट – 2026 में चैंपियन का खिताब जीता है। इतनी कम आयु में इतना बड़ा खिताब हासिल करना, स्तुति की काबिलियत को दर्शाता है। यह जीत उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और उत्कृष्ट प्रतिभा को भी दर्शाती है। इस शानदार उपलब्धि के लिए उन्हें और उनके परिवार व प्रशिक्षकों को हार्दिक बधाई। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
