
कोलकाता, 10 जनवरी 2026: उत्तर कोलकाता के भक्तों के लिए कल एक दिव्य भक्ति उत्सव का आयोजन हो रहा है। बड़तल्ला स्ट्रीट श्री श्याम सरकार मंडल द्वारा 19वां श्री श्याम वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। यह पावन कार्यक्रम 11 जनवरी (रविवार) को प्रातः 9:15 बजे से प्रभु इच्छा तक चलेगा। स्थान: आज़्स बैंक्वेट, 263 रवींद्र सरणी (पांचवें तल), बड़ाबाजार, कोलकाता-700007 में होगा ।

महोत्सव के मुख्य आकर्षण भगवान श्याम का अद्भुत श्रृंगार, अखंड ज्योति और छप्पन भोग होंगे। सुप्रसिद्ध भजन मंडलियां एवं प्रतिष्ठित भजन गायक राजकुमार अलबेला, रंजीत मेहंदी, दीपक वर्मा, प्रीति वर्मा, जयंत व्यास,दया शर्मा, राहुल शर्मा और जैकी भक्तों के हृदय स्पर्शी भजनों से माहौल को भक्ति मय बना देंगे।

मंडल के आयोजकों ने कहा, “यह महोत्सव भगवान श्याम की कृपा और भक्ति का प्रतीक है। सभी भक्तों का सादर स्वागत है।”
