रानीगंज मे तृणमूल कांग्रेस का ‘उन्नयन पांचाली’ कार्यक्रम, बोरो चैयरमैन मोजम्मिल हुसैन शहजादा ने गिनाए दीदी के विकास कार्य

रानीगंज। पश्चिम बंगाल में आगामी चुनावों की सुगबुगाहट के बीच तृणमूल कांग्रेस ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में आज रानीगंज के इतवारी मोड़ स्थित रानीगंज बोरो चैयरमैन मोजम्मिल हुसैन शहजादा के नेतृत्व में ‘उन्नयन पांचाली’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के जरिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के द्वारा पिछले 15 वर्षों में किए गए विकास कार्यों को जानता के बीच प्रचार-प्रसार किया गया।
रानीगंज बोरो चैयरमैन मोजम्मिल हुसैन शहजादा की मौजूदगी में आयोजित इस कार्यक्रम में भारी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद थे। इस दौरान पत्रकारो से बात करते हुए शहजादा ने कहा कि “दीदी के निर्देश पर हम जन-जन तक बंगाल के विकास की गाथा पहुँचा रहे हैं। पिछले 15 वर्षों में दीदी ने कन्याश्री, रूपश्री और स्वास्थ्य साथी जैसी योजनाओं के माध्यम से बंगाल के हर परिवार को लाभ पहुँचाया है। दीदी की योजनाएं किसी विशेष पार्टी के लिए नहीं, बल्कि बंगाल के हर नागरिक के लिए हैं, चाहे वह किसी भी दल से जुड़ा हो। आज उन्हीं की बदौलत गांवों की सड़कें सुधरी हैं और एम्बुलेंस घर-घर तक पहुँच पा रही है।”हाल ही में रानीगंज रेलवे स्टेशन पर भाजपा मंडल-1 द्वारा आयोजित ‘परिवर्तन सभा’ में स्वास्थ्य साथी कार्ड को ‘फेल’ बताए जाने के सवाल पर शहजादा ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है। उन्होंने चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज लोगों को बेवजह नोटिस देकर परेशान किया जा रहा है और बीजेपी एक ‘पागल सरकार’ की तरह काम कर रही है जिसे खुद अपनी दिशा का पता नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *