
पांडवेश्वर। बुधवार को पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के रामनगर तीन नंबर मोड़ से केंद्रा हाटतला तक बुधवार को भाजपा नेता एवं पांडवेश्वर के पूर्व विधायक जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व एक विरोध रैली निकाला गया। रैली के उपरांत भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने पत्रकारों से बात तरते हुए तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हामला बोला,उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि 2026 के विधानसभा चुनाव में पांडवेश्वर में फिर से तृणमूल कांग्रेस जीतती है, तो घर-घर में नारायण पूजा नहीं बल्कि “नरेन पूजा” करनी पड़ेगी। वही भाजपा नेता के इस बयान पर तृणमूल कांग्रेस की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई। जितेंद्र तिवारी ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले केंद्रा क्षेत्र के रामनगर में भाजपा की पथसभा के बाद तृणमूल के असामाजिक तत्वों ने कई भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की थी। उसी घटना के विरोध में यह प्रदर्शन मार्च निकाला गया। उन्होंने आगे कहा कि यदि 2026 में तृणमूल कांग्रेस फिर से पांडवेश्वर में सत्ता में आती है, तो लोग नारायण पूजा नहीं कर पाएंगे, बल्कि उन्हें नरेन पूजा करनी पड़ेगी। वहीं भाजपा नेता के इस कटाक्ष पर तृणमूल कांग्रेस के केंद्रा अंचल अध्यक्ष जमुना धीबर ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर मारपीट के जो आरोप जितेंद्र तिवारी लगा रहे हैं, वे पूरी तरह झूठे और निराधार हैं। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस साल के 365 दिन लोगों के साथ रहती है, जबकि भाजपा नेताओं को पूरे साल इलाके में देखा ही नहीं जाता।वही जमुना धीबर के अनुसार, भाजपा नेता केवल चुनाव के समय ही विभिन्न इलाकों में जाकर तरह-तरह की बयानबाजी करते हैं और शांतिपूर्ण क्षेत्रों में अशांति फैलाने की कोशिश करते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि चाहे कोई भी कितना भी प्रचार कर ले, 2026 के विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी चौथी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनेंगी और केंद्रा अंचल से भारी बहुमत के साथ पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र मुख्यमंत्री के हाथों सौंपा जाएगा।
