
आसनसोल। पश्चिम बर्दवान में डिस्ट्रिक्ट लेवल स्कूल सेलिब्रेट वीक के तहत विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन एक जनवरी से आठ जनवरी तक चलाया जा रहा है। इस दौरान दो सर्किलों के अंतर्गत कुल आठ स्कूलों में अलग-अलग गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में मंगलवार को आसनसोल में स्कूली बच्चों को लेकर एक भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इस प्रभात फेरी में आठ स्कूलों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला और पूरे शहर में सकारात्मक माहौल बना रहा। डिस्ट्रिक्ट लेवल स्कूल सेलिब्रेट वीक के माध्यम से छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। आयोजन में शामिल शिक्षकों और स्कूल प्रशासन ने इसे छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया।
