
रानीगंज। विश्व हिंदू परिषद (विहिप)आसनसोल जिला द्वारा संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए संगठनात्मक विस्तार को लेकर एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई है। जिसके तहत विश्व हिंदू परिषद आसनसोल संगठनात्मक जिला के सचिव का पदभार तेज प्रताप सिंह को सौंपा गया। इसको लेकर विश्व हिंदू परिषद रानीगंज प्रखंड में खुशी का माहौल देखने को मिला।रानीगंज प्रखंड कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष मनीष शर्मा के नेतृत्व में तेज प्रताप सिंह को उत्तरीय पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर आसनसोल जिलाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा,रानीगंज प्रखंड सचिव विश्वजीत गोराई,रंजीत सिंह,रितेश दत्ता,रोहन सिंह,बिहू मंडल,अमित प्रजापाती,नितेश सिन्हा,पिंटू यादव,धीरज गोप,निहाल राम सहित दुर्गा वाहिनी से ईशा यादव,अर्चिता साव समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस दौरान मनीष कुमार शर्मा ने बताया की तेज प्रताप सिंह को संगठन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। हमें विश्वास है कि उनके नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद का संगठनात्मक कार्य और अधिक मजबूत होगा, सभी कार्यकर्ताओं ने संगठन की मजबूती और सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने के संकल्प को दोहराया।
