
आसनसोल।आसनसोल के बर्नपुर सेल आईएसपी द्वारा संचालित छह स्कूलों में अब नए तरीके से किसी भी विद्यार्थी की भर्ती नहीं की जाएगी। इस संबंध में बर्नपुर सेल आईएसपी की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है। इस फैसले को लेकर टीएमसी नेता अशोक रूद्र ने कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह निर्णय एक सोची-समझी साजिश के तहत लिया गया है। अशोक रूद्र का कहना है कि पहले ही छोटा दिगारी स्कूल को बंद कर दिया गया है और अब इसी षड्यंत्र के तहत बाकी पांच स्कूलों को भी बंद करने की योजना कारखाना अधिकारी बना रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम लोग किसी भी हाल में स्कूलों को बंद नहीं होने देंगे। इसी के विरोध में आज विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
