
दुर्गापुर। दुर्गापुर इस्पात नगरी के पेट्रोल पंप से सटे रोटरी के सामने सोमवार सुबह घने कोहरे और तेज रफ्तार के कारण आमने-सामने दो कारों की टक्कर हो गई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, एलआईसी की ओर से आ रही एक कार पेट्रोल पंप की दिशा में जा रही थी। कार को उसके मालिक चक्रधर सद्दार चला रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी और एक बच्चा भी मौजूद था, जो स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान गांधी मोड़ की ओर से आ रही एक अन्य कार से रोटरी के सामने जोरदार टक्कर हो गई। दूसरी कार में सागर रूइदास सवार थे, जो कोकओवन थाना अंतर्गत डीपीएल कॉलोनी के निवासी बताए जा रहे हैं। दुर्घटना में एक कार को काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि, दोनों कारों में सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं और किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घने कोहरे और एक कार की तेज रफ्तार के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह दुर्घटना हुई। घटना की सूचना मिलते ही दुर्गापुर सब ट्रैफिक के ओसी समेत ट्रैफिक पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेकर दोनों वाहनों को हटवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
