पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी बांग्लादेश के मोहम्मद यूनुस की तरह सरकार चलाना चाहती है : अग्निमित्र पाल

अग्निमित्रा पाल ने पेसेजंर एमेनिटीज को लेकर आद्रा मंडल के डीआरएम से की मुलाकात
आसनसोल (पश्चिम बर्दवान), 02 जनवरी । आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल ने शुक्रवार को आद्रा डीआरएम कार्यालय जाकर डीआरएम से मुलाकात की और आसनसोल के निवासियों की समस्याओं को उठाया। उन्होंने डीआरएम से बात की और आसनसोल से चलने वाली ट्रेनों में आसनसोल क्षेत्र के लोगों को होने वाली कुछ समस्याओं का जिक्र किया। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है और भारतवासी अब यह समझ चुके हैं कि इस देश का विकास एकमात्र नरेंद्र मोदी के हाथों से ही संभव है। बांग्लादेश में जिस प्रकार मोहम्मद यूनुस सरकार चला रही हैं। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी उसी प्रकार की सत्ता पर काबिज रहना चाह रही है। उन्होंने पश्चिम बंगाल के नागरिकों से निवेदन किया कि तृणमूल को सत्ता से हटाए और भाजपा को लाये।

यहां उन्होंने राहुल गांधी और अभिषेक बनर्जी के बारे में पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अभिषेक बनर्जी कब से पूरे प्रदेश में प्रचार करेंगे इससे भाजपा को कोई लेनादेना नहीं है। उन्होंने अभिषेक बनर्जी और राहुल गांधी दोनों पर ही झूठ बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और तृणमूल लगातार भाजपा पर वोट चोरी का आरोप लगाती है। झारखंड, पंजाब, कर्नाटक में इवीएम में चोरी नहीं हुई। लेकिन महाराष्ट्र, हरियाणा, गुजरात यूपी में इवीएम में चोरी का आरोप लगाया जाता है। आज भारत के 180 करोड़ जनता कांग्रेस के हिप्पोक्राइसी को समझ चुकी है इसलिए बिहार में जनता ने भाजपा को मेडेड दिया और अब बंगाल में भी भाजपा बहुमत से आने वाली है इसका एकमात्र कारण भाजपा के अभिभावक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिपोर्ट कार्ड सिर्फ विकास पर आधारित होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *