कोलकाता । पुरुलिया जिले के झालदा में जहां कांग्रेस पार्षद तपन कुंडू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी वहां उपचुनाव में एक बार फिर कांग्रेस की ही जीत हुई है। बुधवार को हुई मतगणना में कुंडू के भतीजे मिथुन कुंडू ने तृणमूल उम्मीदवार जगन्नाथ रजक को मात दी है। मिथुन को 930 लोगों ने वोट दिया है जबकि जगन्नाथ को महज 152 वोट मिले हैं। पुरुलिया जिले की इस सीट पर सभी की निगाहें टिकी हुई थी क्योंकि यहां से कांग्रेस पार्षद की गोली मारकर हत्या के पीछे भी तृणमूल कांग्रेस का ही हाथ बताया गया था। दावा किया जा रहा था कि राजनीतिक तौर पर मजबूत कांग्रेस के इस गढ़ को कमजोर करने के लिए ही तपन कुंडू को गोली मारी गई थी। अब एक बार फिर यहां से कांग्रेस उम्मीदवार की जीत हुई है। सूत्रों ने बताया है कि मिथुन कुंडू की जीत से क्षेत्र में कांग्रेस काफी उत्साहित है। झालदा के 12 नंबर वार्ड से पार्षद रहे तपन कुंडू को गोली मारकर हत्या की घटना की जांच कोर्ट के आदेश पर सीबीआई कर रही है।