
रानीगंज। आशा कर्मियों ने बकाया बेतन और कम से कम महीने के 15,000 रुपये बेतन के साथ दूसरे फायदों की मांग को लेकर 23 तारीख से पूरे राज्य में काम बंद का आह्वान किया है। वही विभिन्न मांगों के समर्थन में पूरे प्रदेश के साथ-साथ रानीगंज में भी आशा कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं आज 9 दिन हो गए आशा कर्मियों द्वारा हड़ताल की जा रही है, इन सभी मांगो को लेकर आज रानीगंज ब्लॉक की आशा कर्मियों द्वारा रानीगंज बीडीओ कार्यालय का घेराव किया और अपनी सभी मांगों को लेकर विरोध किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में आशा कर्मी उपस्थित रही इन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में बीडीओ को ज्ञापन दिया। इस बारे में जब हमने इनसे बात की तो इनका कहना था कि आशा कर्मी स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है लेकिन उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया जाता उन्होंने कहा कि वह दूसरी महिलाओं और छोटे बच्चों की देखभाल करती हैं लेकिन जब आशा कर्मी गर्भवती होती है तो उन्हें मातृत्व कालीन छुट्टी नहीं दी जाती यहां तक कि जब किसी आशा कर्मी की मृत्यु हो जाती है तब सरकार की तरफ से जो घोषणा की गई है उसके मुताबिक उनके परिवार को उचित मुआवजा नहीं दिए जाते इसके साथ ही और भी तमाम तरह के मुद्दे हैं जिनके समर्थन में आशा कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं आज बीडीओ कार्यालय को ज्ञापन दिया गया उन्होंने कहा कि बीडीओ ने उनकी मांगों को सहानुभूति पूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि वह अपने स्तर पर उनकी समस्याओं को हल करने का प्रयास करेंगे।
