
जामुड़िया। जामुड़िया थाना के केंदा फाड़ी अंतर्गत न्यू केंदा दो नंबर कहार पाड़ा के पास बुधवार को सड़क दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गए।जानकारी के मुताबिक न्यू केंदा ओसीपी में काम करने वाले एक ठेकेदार के चार चक्का वाहन से मोटरसाइकिल सवार तीन युवक घायल हो गए।वही दुर्घटना की सूचना पाकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच चार पहिया वाहन को रोक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।इस दौरान स्थानीय हरे कृष्ण बाउरी ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार तीन युवक बिशाल बाउरी,सूरज बाउरी,विवेक बाउरी सालडांगा से न्यू केंदा बाउरी पाड़ा की ओर आ रहे थे।वही इस दौरान दो नंबर कहार पाड़ा के पास ओसीपी के ठेकेदार रौनक सिंह के चार पहिया वाहन द्वारा तीनों युवकों को धक्का मार दिया गया जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।वही दुर्घटना के बाद ओसीपी के एक अन्य ठेकेदार बिट्टू सिंह द्वार पहुंच घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।उन्होंने कहा कि दो नंबर कहार पाड़ा से चार नंबर तक जाने वाली सड़क पर तेज गति से डंबर तथा ओसीपी के वहां दौड़ते है जिसके कारण हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।उन्होंने कहा कि इस सड़क पर स्पीड ब्रेकर का निर्माण होना काफी अनिवार्य है जिससे दुर्घटना पर नियंत्रण पाया जा सकता है।
