
कोलकाता, 31 दिसंबर । पश्चिम बंगाल में राजनीतिक घमासान तेज़ हो गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा कर राज्य की वाम मोर्चा और तृणमूल कांग्रेस सरकारों पर तीखा हमला बोला।
शुभेंदु अधिकारी ने अपने पोस्ट में कहा कि बीते 48 वर्षों की लूट और कुशासन ने पश्चिम बंगाल के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है। उन्होंने दावा किया कि वर्ष 1960 में प्रति व्यक्ति आय के मामले में पश्चिम बंगाल देश में तीसरे स्थान पर था, लेकिन आज यह गिरकर 24वें स्थान पर पहुंच गया है। उनके अनुसार राज्य की प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत से 16 प्रतिशत नीचे चली गई है।

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि राज्य से उद्योग पलायन कर गए, कारखाने बंद हो गए, रोज़गार के अवसर खत्म हो गए और युवाओं के सपने चकनाचूर हो गए। उन्होंने वाम मोर्चा और तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी सरकार को इस स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया।
शुभेंदु अधिकारी ने अपने संदेश में कहा कि अब बहुत हो चुका। अब समय है असली ‘परिवर्तन का। उन्होंने दावा किया कि भाजपा पश्चिम बंगाल को एक बार फिर औद्योगिक विकास, रोजगार सृजन और समृद्धि की राह पर ले जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा राज्य की पुरानी गौरवशाली पहचान को पुनर्जीवित करने के लिए प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में बंगाल को विकास का नया मॉडल प्रदान करेगी।
