
रानीगंज। रानीगंज थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 93 के अंतर्गत रानीगंज के स्कूल पाड़ा इलाके में चोरों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। टीडीबी कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. निपनकर हजरा के बंद घर को निशाना बनाकर अपराधियों ने लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना के बाद से स्थानीय निवासियों में असुरक्षा का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, डॉ. निपनकर हजरा वर्तमान में अपने घुटने के उपचार के लिए दक्षिण भारत गए हुए हैं। उनके घर पर ताला बंद था, जिसका फायदा उठाकर अपराधियों ने सुनियोजित तरीके से चोरी को अंजाम दिया। चोरों ने घर में प्रवेश करने के लिए एक के बाद एक तीन दरवाजों के ताले तोड़े। घटना का खुलासा आज सुबह तब हुआ जब डॉ. हजरा के भाई, समीर और शुभंकर हजरा (जो उसी मोहल्ले में रहते हैं), मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। अपने बड़े भाई के घर की स्थिति देखने पहुंचे भाइयों ने जब दरवाजों के ताले टूटे हुए देखे, तो उनके होश उड़ गए। शुभंकर हजरा ने बताया कि डॉ. हजरा ने अपने ऑपरेशन के लिए घर में करीब 2 से 2.5 लाख रुपये नकद रखे थे। नकदी के अलावा चांदी के कई कीमती सामान भी गायब होने की आशंका है। भाई इलाज के लिए बाहर हैं, इसलिए सही आकलन उनके लौटने के बाद ही हो पाएगा। प्रारंभिक जांच में नकद और चांदी के सामानों की चोरी दिख रही है। हमने उन्हें सूचित कर दिया है और वे रानीगंज के लिए रवाना हो चुके हैं। परिजनों ने क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर चिंता व्यक्त की है।उनका कहना है कि इलाके में सीसीटीवी कैमरों का अभाव है, जिससे अपराधियों को पकड़ना चुनौतीपूर्ण हो गया है। अपराधियों के मन से पुलिस और कानून का डर पूरी तरह खत्म हो चुका है। आवासीय क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाने की आवश्यकता है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की। पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लेंगे। फिलहाल, डॉ. निपनकर हजरा के लौटने का इंतजार किया जा रहा है ताकि चोरी गई कुल संपत्ति की सटीक सूची तैयार की जा सके।
