
आसनसोल। वीर बाल दिवस के अवसर पर इतिहास के सबसे निर्भीक बलिदान को नमन करते हुए बर्नपुर गुरुद्वारा में भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य भाजपा जिला अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से शहीदों को श्रद्धांजलि देने और उनकी वीरता को याद करते हुए एक शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें गुरु गोविंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों के बलिदान को याद किया गया और नई पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी गई.जिसमें बड़ी संख्या में सिख समाज के लोगों ने भाग लिया। शोभायात्रा की शुरुआत बर्नपुर गुरुद्वारा से हुई। यह स्टेशन रोड, बारी मैदान, हीरापुर थाना और बस स्टैंड होते हुए पुनः गुरुद्वारा पहुंची, जहां अरदास के बाद कीर्तन में सभी श्रद्धालु शामिल हुए। इस कार्यक्रम में आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पॉल, मंडल 2 के अध्यक्ष रामानंद साह, मंडल 3 के अध्यक्ष पार्थ सारथी दास, राजू सिंह, विक्की यादव, बृजेश वर्मा, अनमोल सिंह, टीना दे सहित भाजपा कार्यकर्ता और बड़ी संख्या मे सिख समाज के लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि 26 दिसंबर का दिन भारतीय इतिहास में अद्वितीय साहस, त्याग और अडिग आस्था का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि वीर बाल दिवस धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए निडर होकर खड़े रहने और भय का साहसपूर्वक सामना करने की प्रेरणा देता है। ऐसे गौरवशाली इतिहास को जानना और आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है।
वहीं भाजपा जिला माइनोरिटी मोर्चा के जनरल सेक्रेटरी अनमोल सिंह ने बताया कि इस शोभायात्रा में रामबांध स्त्री सत्संग, ध्रुपडंगाल गुरुद्वारा स्त्री सत्संग, धर्मपुर, रांगापाड़ा, साताडांगा, न्यूटाउन और बर्नपुर सहित आस-पास इलाके के बड़ी संख्या मे सिख समाज के लोग शामिल हुए। इस दौरान पूरे कार्यक्रम का माहौल श्रद्धा, भक्ति और देशभक्ति से ओतप्रोत रहा।
