कोलकाता, 2 नवंबर।
इलाका मध्य कोलकाता और नजारा दिल्ली के ‘इंडिया गेट’ जैसा। जी हां, सचमुच ऐसा कर दिखाया है ताराचंद दत्त स्ट्रीट स्टुडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने। अपने 52वें काली पूजा महोत्सव के मौके पर एसोसिएशन ने हू-ब-हू ‘इंडिया गेट’ की आकृति का पंडाल बनाया है, जिसकी पूरे इलाके में खासी चर्चा हो रही है। कोरोना को लेकर सरकारी नियमों का पालन करते हुए सोमवार की शाम विधि-पूर्वक पूजा पंडाल उद्घाटन किया गया। पूजा पंडाल का उद्घाटन किया स्वामी त्रिभुवन पुरी जी महाराज ऴ राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बोस ने।
इस मौके पर पूर्व विधायक व पूजा कमिटी के चेयरमैन दिनेश बजाज, वाइस चेयरमैन राजकुमार शर्मा, मुख्य सलाहकार जयगोविंद इंदौरिया व विजय शंकर पांडेय, नेपाल के कौंसिल जनरल यहां इशोर राज पंडित, मालदीव के कौंसिल जनरल राम कृष्ण जायसवाल, विधायक विवेक गुप्त, पूर्व विधायक संजय बक्सी, स्मिता बक्सी, वार्ड 41 कोर्डिनेटर रीता चौधरी, पद्मश्री विपिन गनात्रा, अध्यक्ष कमल लखोटिया, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा (गुट्टू), प्रधान सचिव सुरेश लखोटिया, कोषाध्यक्ष शंभूनाथ मिश्रा, बोरो- 5 की चेयरपर्सन रेहाना खातून, राकेश सिंह, रामचंद्र बडोपोलिया, विक्रांत सिंह, राजेश सिन्हा, अशोक झा, संजय उपाध्याय, शाहिद भाई, दुलाल मोइत्रा, बिमल झुनझुनवाला, परवेज इकबाल, पियाल चौधरी, सुधीर चौधरी, अयूब सिद्दीकी, ओमप्रकाश पांडे समेत कई जाने-माने लोग बतौर अतिथि उपस्थित थे। एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा अतिथियों को अंग वस्त्र व मोतियों की माला पहनाकर स्वागत किया गया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे देश में बंगाल ही एक मात्र ऐसा राज्य है जहां मातृ शक्ति की पूजा प्रमुखता से की जाती है। चाहे दुर्गा पूजा हो या सरस्वती पूजा, लख्खी पूजा हो या काली पूजा बंगाल में भक्ति के साथ-साथ भाव भी दिखता है।
एसोसिएशन की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में प्रचार प्रभारी शंकर जालान ने बताया कि उद्घाटन समारोह को सफल बनाने में रमेश लखोटिया, नरेश जैन, महेंद्र शर्मा, सज्जन शर्मा, विजय शर्मा, शशिकांत शर्मा, जगत शेखानी, दीपक साहा (लाली), पप्पू शम्सी, काशीनाथ मिश्रा, संजीव शर्मा, रोहित लखोटिया, विनय लखोटिया, रमेश कसेरा, अमित टावरी, अशोक शर्मा, विनोद जालान, राजकुमार पांड्या व रामेश्वर सिंह ने सक्रिय भूमिका निभाई।