
आसनसोल। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की एनफोर्समेंट ब्रांच ने कुल्टी थाने के नियामतपुर फाड़ी अंतर्गत टहरम नंबर 4 इलाके में एक किराए के मकान पर छापा मारा। वहां से बड़ी संख्या में चायपत्ती के पैकेट,नकली लेबल और नामी कंपनी के नकली लेबल वाली चायपत्ती बरामद की गई। सूत्रों के मुताबिक, दूसरे राज्यों से आए दो लोगों ने मंगलवार को एक मकान किराए पर लेकर यह नकली धंधा शुरू किया था, जिसे पुलिस की छापेमारी में नाकाम कर दिया गया। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, वे मंगलवार दोपहर को आए और यह किराए का मकान ले लिया. उन्होंने उन्हें एक आईडी प्रूफ दिया था. दोनों ने अपना आईडी दिया था। आधार कार्ड के मुताबिक, नाम रोहित महतो है, जो रायपुर छत्तीसगढ़ का रहने वाला है.आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, एक शिकायत के आधार पर छापा मारा गया और टाटा कंपनी के लेबल वाली नकली चायपत्ती बरामद की गई। जांच चल रही है!
