
कोलकाता । निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारती जी महाराज, राजगुरु बीकानेर सत्संग भवन, कोलकाता में 18 दिसम्बर को पधार रहे हैं । सत्संग भवन के ट्रस्टी पण्डित लक्ष्मीकांत तिवारी, दीपक मिश्रा ने बताया शुक्रवार 19 नवम्बर 2025 को ब्रह्मलीन स्वामी कृष्णानंद जी महाराज की पुण्यतिथि – निर्वाण तिथि के अवसर पर रुद्राभिषेक, विद्वान अतिथियों के प्रवचन एवम् धार्मिक कार्यक्रम सत्संग भवन में आयोजित हैं । वर्तमान निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारती जी महाराज के सन्यास आश्रम में 50 वर्ष के उपलक्ष में सत्संग भवन ट्रस्ट मण्डल के सभी ट्रस्टियों ने उनके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु जीवन की शुभकामना दी है ।
