आसनसोल (संवाददाता): पश्चिम बंगाल के जाने-माने समाजसेवी,उद्योगपति व मैथन एलॉयज लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक को कन्फेडरशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के द्वारा नागपुर में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय शासी परिषद की बैठक में सुभाष अग्रवाला को विश्व के सबसे बड़े व्यवसायियों के संगठन (कैट) का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सुभाष अग्रवाला फेडरेशन ऑफ़ साउथ बंगाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चेयरमैन भी है। कैट के द्वारा नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष अग्रवाला ने दैनिक विश्वमित्र को बताया कि संगठन के द्वारा दिए गए दायित्व का मैं व्यवसायियों के हित में ईनामदारी एवं निष्ठा से कार्य करूंगा।