
कोलकाता । शाकुन्तल महिला कान्यकुब्ज समिति की ओर से शीत ऋतु में ठंडक से सुरक्षा के लिये सैकड़ों नागरिकों को कम्बल वितरित किया गया । कान्यकुब्ज सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन समाजसेवी, धर्मानुरागी पण्डित लक्ष्मीकांत तिवारी, महिला समिति की संरक्षिका शकुन्तला तिवारी के मार्गदर्शन में सेवा शिविर में नागरिकों को कम्बल के साथ मिठाई एवम् बच्चों को फ्रूटी प्रदान कर सेवाकार्य में महिला समिति की अध्यक्ष प्रभा वाजपेई, प्रेमा वाजपेई, नीतू दीक्षित, अशोक शुक्ला, अशोक तिवारी, पुरुषोत्तम तिवारी, गुड्डन सिंह एवम् कार्यकर्ता सक्रिय रहे । समाजसेवी पण्डित लक्ष्मीकांत तिवारी ने परोपकार की भावना से सेवाकार्य के लिये कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया ।
