कोलकाता । सारदा चिटफंड मामले में कथित तौर पर रुपये लेने के आरोप में वरिष्ठ भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी की गिरफ्तारी की मांग पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हैं। सोमवार को कूचबिहार में सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर बंगाल में शुभेंदु अधिकारी और असम में हेमंत विश्व शर्मा को गिरफ्तार करने की मांग की है। दरअसल शुभेंदु के खिलाफ सारदा प्रमुख सुदीप्त सेन ने एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने दावा किया था कि ब्लैकमेल कर अधिकारी ने उनसे करोड़ों रुपये लिए थे। इसी को आधार बनाकर तृणमूल के प्रवक्ता कुणाल घोष ने जल्द से जल्द शुभेंदु अधिकारी की गिरफ्तारी की मांग की थी। अब इसकी मांग पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हैं। करीब एक घंटे तक तृणमूल कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर शुभेंदु की गिरफ्तारी की मांग की है। इनका कहना है कि जल्द से जल्द सीबीआई को अधिकारी को गिरफ्तार करना चाहिए। अगर ऐसा नहीं किया जाएगा तो वृहद आंदोलन होगा।