कोलकाता । पूर्व बर्दवान पहुंची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को एक बार फिर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर पश्चिम बंगाल में मनरेगा की राशि रिलीज नहीं की जाती है तो वह दिल्ली जाकर इस बारे में आंदोलन करेंगी। इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप भी एक बार फिर केंद्र सरकार पर लगाया है। ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा की सरकार ने 100 दिनों के रोजगार योजना का पैसा पिछले छह महीने से देना बंद कर दिया है। केंद्र सरकार राज्यों से पैसा वसूल कर ले जाती है लेकिन उसका हिस्सा राज्य को नहीं देती है। उन्होंने कहा कि मनरेगा का पैसा अगर जल्द रिलीज नहीं किया जाएगा तो वह दिल्ली जाएंगी। ममता ने कहा कि भाजपा की सरकार अन्य राज्यों और भाजपा शासित राज्यों में भेदभाव करती है। हाल ही में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया था कि बांग्ला में लिखे आवास योजना का नाम बदलकर हिंदी और अंग्रेजी में लिखे जा रहे हैं ताकि केंद्र से आराम से पैसा मिल सके। इस पर सफाई देते हुए ममता ने कहा कि जिस योजना के नाम बांग्ला में लिखे गए हैं वहां बांग्ला हीं रहेंगे। उसे बिल्कुल नहीं बदला जाएगा। उन्होंने कहा कि गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी क्षेत्रीय सरकारों ने योजनाओं का राज्य स्तर पर नाम रखा है तो पश्चिम बंगाल में इतनी समस्या क्यों है। उन्होंने पश्चिम बंगाल में दंगे के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि चुनाव के समय बंगाल आकर वे लोग झगड़ा कराते हैं और लोगों में भेदभाव पैदा करते हैं।
मनरेगा को लेकर तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय मंत्री से मिल चुका है लेकिन अगर कोई काम नहीं हुआ तो वह दिल्ली जाएंगी।
इसके अलावा सीबीआई और ईडी के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए ममता ने कहा कि जो लोग केंद्र के खिलाफ आवाज उठाते हैं उनके पीछे केंद्रीय एजेंसियों को लगा दिया जाता है। महाराष्ट्र के शिवसेना नेता संजय राउत को ईडी के समन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के एक नेता को केंद्रीय एजेंसी ने समन भेजा है। यह लोकतंत्र के खिलाफ काम है। यह संघीय ढांचे पर हमला है क्योंकि विपक्ष के नेताओं को एक तरह से धमकी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि पहले ही कई लाख लोग देश छोड़कर चले गए हैं। व्यवसाई भी इंस्पेक्टर राज की वजह से देश से चले गए। केंद्र सरकार एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है।