श्री विशुद्धानंद हॉस्पिटल में 4डी डॉपलर अल्ट्रासाउंड मशीन (ए आई सिस्टम) मानव सेवा के लिये समर्पित

कोलकाता । भाईश्री रमेश भाई ओझा के कर – कमलों से श्री विशुद्धानंद हॉस्पिटल में सोनोग्राफी विभाग में 4डी डॉपलर अल्ट्रासाउंड मशीन (ए आई सिस्टम) को मानव सेवा के लिये समर्पित किया गया । भाईश्री रमेश भाई, धर्मानुरागी अशोक बाजोरिया, श्री विशुद्धानंद हॉस्पिटल के अध्यक्ष बनवारीलाल सोती, सचिव सुरेन्द्र अग्रवाल एवम् कार्यकारिणी सदस्यों ने स्वर्गीय बिशेश्वरलाल जी – सावित्री देवी बंसल की स्मृति में समाजसेवी सुरेश बंसल, मुकेश बंसल (बी के बंसल फाउंडेशन) द्वारा प्रदत्त अनुदान, मानव सेवा की सराहना की । भाईश्री ने अपने प्रेरणादायक आशीर्वचन में कहा विद्यालय सरस्वती का मन्दिर है एवम् हॉस्पिटल परोपकार, मानव सेवा की भावना से रोगियों को चिकित्सा सेवा प्रदान करने वाला सेवा केन्द्र है । करुणा, परोपकार की भावना से 110 वर्षों की सेवा यात्रा पूर्ण कर समय के साथ, तन – मन – धन से समर्पित संस्थापकों, पूर्व एवम् वर्तमान पदाधिकारियों, दानदाताओं, सहयोगियों, डॉक्टरों की टीम, मेडिकल स्टाफ की सराहना करते हुए सामर्थ्य का सदुपयोग करने की प्रेरणा दी । समाजसेवी सुरेश बंसल ने हॉस्पिटल की निरन्तर प्रगति में हर सम्भव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया ।

सुरेन्द्र अग्रवाल ने भाईश्री को श्री विशुद्धानंद हॉस्पिटल में सभी विभागों में आधुनिकीकरण एवम् डायलीसिस विभाग में विस्तार, मॉड्यूलर ओ टी सहित भावी योजनाओं की जानकारी दी । हेमचन्द अग्रवाल, सुरेश बेरीवाल, दीपक बंका, मनोज पराशर, अनील चौधरी, दयानन्द भामा, महावीर प्रसाद रावत, बलदेव केडिया, राधेश्याम सोनी, निर्मल केडिया, नीरज खेतान, श्यामलाल मित्तल, डॉक्टर गोविन्द राजगढ़िया, डॉ. एस के सोंथलिया एवम् कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?