पुरुलिया : आज पुरुलिया भाजपा की संगठनात्मक परिवर्तन बैठक में भाजपा केंद्रीय समिति के सदस्य एवं अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती उपस्थित रहे। आम जनता सहित भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ प्रभावशाली थी।
इस सभा को संबोधित करते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता थोड़ी सीधी-सादी है, लेकिन मूर्ख नहीं। तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल की जनता को गुमराह करके मूर्ख बना रही है, लेकिन उन्हें नहीं पता कि जनता कभी मूर्ख नहीं रही। तृणमूल कांग्रेस मूर्ख है। जनता सब समझती है और सही समय पर इसका जवाब देगी।
अब समय आ गया है कि जनता इसका जवाब दे, इसलिए उन्होंने सभा के मंच से लोगों से कहा कि आपमें से किसी को भी डरने की ज़रूरत नहीं है, देश के विकास और देश को बचाने वाली एकमात्र पार्टी भाजपा है। इसलिए अब और नहीं, इस झूठों की पार्टी को सभा से ही बदल डालो।
लक्ष्मी भंडार लोगों को बेवकूफ़ बना रहा है, लेकिन लोग बेवकूफ़ नहीं हैं। मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि हमें बातों से नहीं, बल्कि काम से दिखाना होगा। हमें तृणमूल को उखाड़ फेंकना होगा। वे अब डरे हुए हैं। वे SIR के नाम पर लोगों को डरा रहे हैं। लेकिन कोई नहीं डरेगा। भारतीयों को कोई डर नहीं है। बंगालियों का कोई डर नहीं है। बांग्लादेश से, पाकिस्तान से आए लोगों का कोई डर है। भूलकर भी झूठ मत बोलना। मैं मंच से कह रहा हूँ कि जो हो रहा है, वो देश के विकास के हित में हो रहा है। मेरा देश का खाए और दूसरा देश की तारीफ़ करे, ये मुमकिन नहीं।
तो आज वो दिन है, बदलाव का समय आ गया है। हम सब मिलकर बदलाव लाएँगे। इन झूठों की टोली को बंगाल से खदेड़ देंगे। सभी शपथ लेते हैं कि हम देश और जनता के हित में काम करेंगे।
