
कोलकाता, 31 अक्टूबर । शुक्रवार की सुबह कोलकाता मेट्रो की ब्लू लाइन (शहीद खुदीराम से दक्षिणेश्वर) पर सेवा एक बार फिर बाधित रही। सुबह साढ़े आठ बजे के आसपास अचानक सिग्नल में गड़बड़ी आने के कारण दक्षिणेश्वर से गिरीश पार्क तक करीब एक घंटे तक मेट्रो सेवा पूरी तरह ठप रही। हालांकि मेट्रो प्राधिकरण की ओर से दावा किया गया कि जल्द से जल्द सेवा को सामान्य करने की कोशिश की जा रही है।
नित्ययात्रियों के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे के बाद मेट्रो में अचानक तकनीकी खराबी की घोषणा की गई। इसके बाद दक्षिणेश्वर से शोभाबाज़ार के बीच अप और डाउन—दोनों ही लाइन पर सेवा बंद कर दी गई। यात्रियों को ट्रेनों से बाहर निकलने के लिए कहा गया और कई स्टेशनों पर मेट्रो खड़ी रही।
इसके बाद सीमित रूट पर मेट्रो सेवा आंशिक रूप से बहाल की गई। शहीद खुदीराम से गिरीश पार्क और गिरीश पार्क से पुनः शहीद खुदीराम तक ट्रेनों का संचालन किया गया, लेकिन यात्रियों का कहना है कि सेवा नियमित नहीं रही और ट्रेनों की आवाजाही में काफी देरी हुई।
सुबह-सुबह इस तकनीकी खामी के कारण दफ्तर जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। कई यात्रियों को सड़क मार्ग या अन्य साधनों से अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ा।
नित्ययात्रियों ने नाराजगी जताते हुए कहा, “लगभग हर दिन किसी न किसी कारण से मेट्रो सेवा बाधित हो जाती है, खासकर ब्लू लाइन पर। आखिर कब इस समस्या का स्थायी समाधान होगा?”

