
कोलकाता, 30 अक्टूबर । पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने घोषणा की है कि कक्षा 12वीं के तृतीय सेमेस्टर परीक्षा परिणाम 31 अक्टूबर (शुक्रवार) को घोषित किए जाएंगे। यह जानकारी परिषद अध्यक्ष चिरंजीव भट्टाचार्य ने गुरुवार को दी।
परिषद अध्यक्ष ने बताया कि यह परिणाम दोपहर में एक प्रेस वार्ता के माध्यम से जारी किए जाएंगे, जिसके बाद छात्र दोपहर एक बजे से ऑनलाइन अपने अंक देख सकेंगे। यह पहली बार है जब राज्य में उच्च माध्यमिक परीक्षाएं नए चार-सेमेस्टर प्रणाली के तहत आयोजित की गई हैं। इस प्रणाली के अंतर्गत कक्षा 12वीं का पाठ्यक्रम दो हिस्सों तृतीय और चतुर्थ सेमेस्टर में विभाजित किया गया है।
भट्टाचार्य ने बताया कि परिषद इस बार प्रिंटेड मार्कशीट जारी नहीं करेगी। छात्र-छात्राओं को अपनी मार्कशीट अपने-अपने विद्यालयों से प्राप्त करनी होगी। उन्होंने कहा कि अगला (चतुर्थ) सेमेस्टर परीक्षा फरवरी में आयोजित किया जाएगा और दोनों सेमेस्टर के सम्मिलित अंकों के आधार पर छात्रों की अंतिम ग्रेडिंग और रैंकिंग तय की जाएगी।
तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 8 से 22 सितंबर के बीच आयोजित की गई थी। यह राज्य की पहली सेमेस्टर आधारित परीक्षा थी, जिसमें लगभग 6.6 लाख विद्यार्थी शामिल हुए। इनमें से 56.03 प्रतिशत छात्राएं थीं। परीक्षा नए प्रारूप में आयोजित की गई, जिसमें ओएमआर शीट्स का उपयोग किया गया। परिषद के अनुसार, लगभग 38 लाख ओएमआर शीट को स्कैन किया गया है।
नए पैटर्न के अनुसार, पहले और तीसरे सेमेस्टर में प्रश्नपत्रों में बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल किए गए हैं ताकि छात्रों में तर्कशक्ति और विश्लेषण क्षमता को बढ़ावा दिया जा सके। वहीं, दूसरे और चौथे सेमेस्टर में संक्षिप्त उत्तर और विस्तृत उत्तर टप्रकार के प्रश्न रखे गए हैं ताकि लेखन क्षमता बनी रहे।
गौरतलब है कि 1978 से चल रही वार्षिक परीक्षा प्रणाली के तहत आयोजित अंतिम परीक्षा मार्च 2025 में हुई थी। अब इस नई सेमेस्टर प्रणाली के साथ राज्य की उच्च माध्यमिक शिक्षा व्यवस्था में एक बड़ा बदलाव दर्ज हुआ है।
