
आसनसोल । पश्चिम बर्दवान जिला के आसनसोल के रेलपार इलाके स्थित जाहंगिरी मोहल्ला निवासी मो. तहसीन अहमद नामक एक व्यक्ति पर आरोप लगा है कि उन्होंने हजारों लोगों को यह कहकर चूना लगाया है कि अगर वह उनकी योजना में निवेश करते हैं तो उन्हें रिटर्न अच्छा मिलेगा। वही सूत्रों के अनुसार उसके पिता सत्ता दल के नेता हैं। लोगों ने बताया कि उनकी बातों में आकर उन्होंने पैसा लगाया कुछ महीनो तक तो उन्हें अच्छा मुनाफा मिला। लेकिन उसके बाद पैसे मिलने बंद हो गए। जब वह पैसे मांगने आए तो उन्हें बताया गया की तहसीन हादसे में घायल हो गए हैं और जिन्होंने पैसा लगाया है। उनसे अक्टूबर तक का समय मांगा गया। इस पर निवेश करने वालों ने उन्हें अक्टूबर तक का समय दिया। लेकिन उसके बाद भी जब पैसा वापस नहीं मिला तो आज उन्होंने उनके घर के सामने हंगामा किया। इस बारे में बीएसएफ के रिटायर्ड अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि इन लोगों की बातों में आकर उन्होंने पहले 3 लाख रुपया लगाए थे। जब उन्होंने देखा कि रिटर्न अच्छा मिल रहा है तो उन्होंने और ज्यादा पैसे लगाए। ऐसा करते-करते 41 उनके निवेश हो चुके हैं। लेकिन अब पैसा मिलना बंद हो गया है। जब भी वह पैसे की बात करते हैं तो बहाने बाजी की जाती है। उन्होंने कहा कि क्योंकि वह बीएसएफ में काम करते थे। इसलिए कई लोगों ने उनको देखकर पैसा लगाया। उनका पैसा भी डूब गया है। उन्होंने कहा कि इस गोरख धंधे में सात लोग शामिल हैं और यह 450 करोड़ से ज्यादा का घोटाला है। उन्होंने बताया कि इस बारे में वह विधायक से भी मिले हैं। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जो मूल राशि है वह वापस मिल जाएगी और अब थाना भी सहयोग कर रहा है। वही आसनसोल के बड़तला इलाके की रहने वाली महिला मौटुसी दत्ता ने बताया कि वह बेरोजगार है। उन्होंने अपने सोने के गहने गिरवी रखकर पैसे लगाए थे। उन्हें कुछ महीनो तक तो अच्छा रिटर्न मिला। लेकिन फिर पैसा मिलना बंद हो गया। अब जब वह पैसे मांगने जा रही हैं तो उनके साथ धक्का मुक्की की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में आसनसोल नॉर्थ थाना में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। महिला ने बताया कि उन्होंने 20 लाख रुपए लगाए हैं।
