दिव्य सत्संग, समर्पण, श्रद्धा एवं भक्ति से ओत-प्रोत श्रीमद्भागवत् महापुराण कथा

कोलकाता । श्री विशुद्धानन्द अस्पताल के तत्वावधान में, दिव्य सत्संग, समर्पण, श्रद्धा एवं भक्ति से ओत-प्रोत श्रीमद्भागवत् महापुराण कथा का दिव्य आयोजन काकुरगाछी बड़ा पार्क, कोलकाता में सम्पन्न होने जा रहा है । कोलकाता के धर्मानुरागी, समाजसेवियों ने भागवताचार्य श्री रमेश भाई ओझा से गुजरात में मुलाकात कर कोलकाता पधारने का निवेदन किया । 7 नवम्बर से 13 नवम्बर 2025 तक अमृतमयी कथा का वाचन भारत के यशस्वी संत, परमपूज्य श्री रमेश भाई ओझा के श्रीमुख से सम्पन्न होगा, जो आत्मा को पावन करने वाला तथा जीवन को दिव्य दिशा प्रदान करने वाला होगा । श्री विशुद्धानन्द अस्पताल के प्रधान सचिव सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल ने बताया हॉस्पिटल की स्थापना हमारे समाज के जागरूक एवं परमार्थ-निष्ठ पूर्वजों ने वर्ष 1915 में की थी, आज भी 110 वर्षों की निष्काम सेवा-यात्रा को अपने कर्मपथ पर अग्रसर रखते हुए, मानव सेवा का दीप प्रज्वलित किए हुए है । परोपकार की सद्भावना से सदैव समाज के प्रति जागरूकता, संवेदनशीलता व सहयोग भावना के प्रतीक रहे धर्मानुरागी, समाजसेवियों का श्री विशुद्धानन्द अस्पताल को सहयोग सदा प्रेरणास्पद रहा है । आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने धर्म, अध्यात्म, संस्कृति के त्रिवेणी संगम में श्रद्धालु भक्तों से पुण्य अर्जित करने का निवेदन किया । श्री विशुद्धानंद हॉस्पिटल के अध्यक्ष बनवारीलाल सोती, समाजसेवी विश्वनाथ सेकसरिया, श्याम सुन्दर अग्रवाल, जगमोहन बागला, ओम जालान, डॉ. एस के शर्मा, प्रहलाद राय गोयनका, महावीर प्रसाद अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, विजय अग्रवाल एवम् कार्यकर्ता सक्रिय हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?