“सीए गौरव सम्मान समारोह – 2025” में 171 नवोदित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का सम्मान
कोलकाता। “आज का दौर कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का है, लेकिन एआई कभी भी सीए को रिप्लेस नहीं कर सकता। बल्कि एक सीए अपनी बुद्धिमत्ता से एआई को रिप्लेस कर सकता है।” यह विचार इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के पूर्व अध्यक्ष सीए रंजीत कुमार अग्रवाल ने व्यक्त किए। वे समर्पण ट्रस्ट द्वारा आयोजित “सीए गौरव सम्मान समारोह–2025” में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि 140 करोड़ की आबादी वाले भारत देश में मात्र 4 लाख 93 हजार सीए का होना, इस पेशे की विशिष्टता व गरिमा का परिचायक है।
भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं दूरदर्शी विचारक सुरेश प्रभु ने इस समारोह का उद्घाटन किया। श्री प्रभु ने कहा कि वित्तीय सुशासन और पारदर्शिता किसी भी राष्ट्र की रीढ़ होती है, और सीए समुदाय इस दिशा का अदृश्य मार्गदर्शक है। यह सम्मान समारोह न केवल आपकी उपलब्धियों का उत्सव है, बल्कि यह आपके कर्तव्यों की पुनः पुष्टि भी है। आप स्वविवेक से बड़ा से बड़ा कार्य कर सकते हैं। आप किसी अन्य की सलाह मानने के बजाय अपनी सलाह पर काम करो। उन्होंने समर्पण ट्रस्ट के विविध कार्य़ों की प्रशंसा करते हुए इसके लिए प्रदीप ढेडिया को बधाई दी।
विशिष्ट अतिथियों में ईआईआरसी (EIRC) के चेयरमैन सीए विष्णु तुलस्यान जी एवं प्रख्यात उद्योगपति डा. अक्षय बिंजराजका जी उपस्थित रहे। इन गणमान्यजनों ने अपने विचारों से समारोह को प्रेरणाप्रद ऊँचाई दी। समर्पण ट्रस्ट के ट्रस्टी प्रदीप ढेडिया ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि यह आयोजन हमारे युवाओं के आत्मबल को प्रोत्साहित करने का एक विनम्र प्रयास है। यह सम्मान उनकी मेहनत की स्वीकृति है और राष्ट्र निर्माण में उनके महत्त्वपूर्ण योगदान की अग्रिम स्वीकारोक्ति भी। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा दिसम्बर महीने में “नवभारत के शिल्पकार – UPSC सम्मान समारोह” में यूपीएसी में सफल हुए युवाओं को सम्मानित किया जाएगा।
इस समारोह में वर्ष 2025 की चार्टर्ड अकाउंटेंसी परीक्षा के दोनों ग्रुपों में उत्तीर्ण 171 मेधावी परीक्षार्थियों को समर्पण ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया गया। इन नवोदित सीए युवाओं कोप्रतीक चिन्ह एवं उपहार प्रदान कर उन्हें भविष्य की आर्थिक यात्रा के लिए शुभकामनाएँ दी गईं।
समारोह का संचालन श्री महावीप प्रसाद रावत ने किया। कार्यक्रम का माडरेशन एफसीए सुश्री रश्मि बिहानी ने अत्यंत प्रभावशाली व भावनात्मक शैली में किया।
कार्यक्रम व्यवस्थाओं का सफल नेतृत्व स्वागत समिति के अध्यक्ष आर. एन. रूस्तगी द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन पंकज भालोटिया ने किया।
कार्यक्रम में राजेंद्र खंडेलवाल, अभिषेक गुप्ता, सांवर धनानिया, संजीव सांघी, हरिराम अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, राजेंद्र रामपुरिया, रवि चौधरी, एसएस गुप्ता, प्रेम टिबरेवाल, आशीष अग्रवाल, संजय गोयनका, काशी खण्डेलवाल, पुरूषोत्तम तिवारी, नीलिमा जोशी, महादेव अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, विमल बेंगानी, सुशील चौधीरी, प्रदीप संघाई, प्रदीप गुप्ता, प्रदीप मस्करा, संतोष लाहोटी, डा. जयप्रकाश मिश्र, अभिषेक डोकानिया, संजय जैन, मनीष बजाज, पवन खेतान, विशाल केडिया, बिनोद डिडवानिया, संजय रूंगटा, अमन ढेडिया, महेंद्र अग्रवाल, राहुल एवं आयुष भालोटिया समेत कई गणमाननीय व्यक्ति उपस्थित थे।