कोलकाता । माहेश्वरी सभा के अंतर्गत माहेश्वरी महिला समिति द्वारा शरदोत्सव 2025 के आयोजन में समाज की सुमित्रा काबरा, रैंकी मुंधड़ा, पूजा डागा, डाॅ. सुरभि पेड़ीवाल को नारी शक्ति अवार्ड से सम्मानित किया गया । शिशु विहार के बच्चों ने गणेश वंदना एवम् कविता और सविता ने सभी अतिथियों के स्वागत में नृत्य प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर किया । कार्यक्रम की रूपरेखा अध्यक्ष वर्षा डागा और सचिव कविता सादानी ने तैयार की, जिसमें उपाध्यक्ष सरला बिन्नानी, सुधा डागा, अंजू करनानी, सुशीला सोमानी, बीना लोहिया के साथ बहनों ने सहयोग किया । स्वरा के गीतों पर गरबा और डांडिया में रेखा मिमानी और संध्या झंवर ने शानदार तरीके से डांडिया धुन पर सभी को प्रभावित किया । कांता सोनी के साथ सविता गुटगुटिया ने मंच संचालन किया । कार्यकम मे समाज के होनहार कलाकार नितिन बाहेती और निकुंज द्वारकानी ने जज बनकर डांडिया विजेताओं को पुरस्कृत किया । महिला समिति की प्रदेश अध्यक्ष मंजू पेड़ीवाल, माहेश्वरी सभा के उपाध्यक्ष अशोक द्वारकानी, सचिव अशोक चांडक, उपसचिव वरुण बिन्नानी, नंदू सादानी, इंद्र कुमार डागा, नरेंद्र करनानी, गिरधर बागड़ी, महेश दम्मानी, अशोक डागा, गज्जू चांडक, अरुण सोनी, नरेंद्र बागड़ी, प्रमोद डागा, मनमोहन राठी, चंद्रू दम्मानी, संतोष कोठारी, बृजमोहन बाहेती एवम् कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।