–वैध दस्तावेज धारकों को किया आश्वस्त, बोले – किसी के साथ नहीं होगा अन्याय
जयपुर (आकाश शर्मा)। सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने गुरुवार को नेहरू नगर, पानीपेच और बस्सी सीतारामपुरा में खुली जनसुनवाई आयोजित कर क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं। हाल ही में फर्जी पट्टों के मामलों से उपजे भय के माहौल के बीच उन्होंने क्षेत्रवासियों को भरोसा दिलाया कि वैध पट्टा धारकों के साथ कोई अन्याय नहीं होगा।
जनसुनवाई में भारी संख्या में लोग अपने दस्तावेजों के साथ पहुंचे। क्षेत्रवासियों ने बताया कि नगर निगम की जांच कार्रवाई से वैध पट्टा धारकों में भी असुरक्षा की भावना है। कई लोगों ने शिकायत की कि निगम की टीम बिना पक्ष सुने पुराने मकानों की जांच कर रही है, जिससे उनके घरों पर खतरा मंडरा रहा है।
ईमानदारों को डरने की जरूरत नहीं : शर्मा
विधायक शर्मा ने स्पष्ट किया कि निगम का मकसद निर्दोषों को परेशान करना नहीं, बल्कि अवैध पट्टे बनाने वालों पर कार्रवाई करना है। उन्होंने कहा कि जिनके पास वैध दस्तावेज और नियमित कर जमा करने का प्रमाण है, उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी। अवैध पट्टा धारकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, लेकिन वैध दस्तावेज धारकों को सरकार पूरा संरक्षण देगी।
निगम को पारदर्शिता के निर्देश
विधायक शर्मा ने नगर निगम अधिकारियों को जांच के दौरान लोगों से संवाद बनाए रखने और दस्तावेजों की गहन जांच करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी कार्रवाई से पहले स्थानीय जनप्रतिनिधियों और विकास समिति से समन्वय किया जाए ताकि गलतफहमी से बचा जा सके।
क्षेत्रवासियों ने जताया आभार
जनसुनवाई के बाद क्षेत्रवासियों ने विधायक गोपाल शर्मा के प्रयासों की सराहना की और राहत की उम्मीद जताई। बैठक में निगम समितियों के चेयरमैन और सदस्य, वार्ड पार्षद, बनीपार्क मंडल भाजपा पदाधिकारी – कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी भी मौजूद रहे।