जामुड़िया। तृणमूल कांग्रेस के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र पश्चिम बर्द्धमान जिले के ब्लाक स्तर के कमेटियों की घोषणा गुरुवार को की गई। इस नई कमेटियों मे सबसे ज्यादा बदलाव आसनसोल दक्षिण विधानसभा और कुल्टी इलाके में देखने को मिला है.यहां पुरानी कमेटी के पदाधिकारियों मे फेरबदल किया गया है। वही बाराबनी, सालानपुर, चित्तरंजन, आसनसोल उत्तर और जामुड़िया ब्लॉक में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र की कमेटी में भी कुछ नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई। जामुड़िया ब्लॉक एक अध्यक्ष का पद एक बार फिर सुब्रत अधिकारी को सौंपा गया, जबकि ब्लॉक दो के अध्यक्ष पद का दायित्व सिद्धार्थ राना और उपाध्यक्ष दिनेश चक्रवर्ती को मिला। वही महिला ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में ब्लॉक एक में फिर राखी कर्मकार और ब्लॉक दो में पुतुल बनर्जी को नियुक्त किया गया है।वहीं, श्रमिक संगठन आईएनटीटीयुसी के नेतृत्व में भी बदलाव किया गया। जामुड़िया ब्लॉक एक के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अचिंत मुखर्जी को दी गई, जबकि ब्लॉक दो के अध्यक्ष के रूप में राजू मुखर्जी का नाम घोषित किया गया। गौरतलब है कि तृणमूल युवा कांग्रेस के पदों में किसी भी स्तर पर कोई बदलाव नहीं किया गया है।