आसनसोल। आसनसोल के नाथ थाना अंतर्गत जुबली मोड़ सर्विस रोड पर शुक्रवार को खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक से तेज़ धुआं निकलने लगा और कुछ ही देर में आग की लपटें तेज़ हो गईं। घटना के समय ट्रक बीच सड़क पर खड़ा था, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी।पुलिस-प्रशासन भी घटनास्थल पर पहुंच गया और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। इस हादसे में ट्रक चालक काफी भयभीत हो गया, हालांकि उसे किसी तरह की चोट नहीं आई है।इस अचानक हुई घटना से वहां मौजूद राहगीरों और स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना रहा। कई लोग ट्रक के पास आने से बचते दिखे और दूर से ही वीडियो व तस्वीरें लेने लगे। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।