रानीगंज। रानीगंज के अन्नपुर्णा लेन में स्थित ब्राह्मण भवन में आज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का शहीद दिवस पालन किया गया भाजपा शहर अध्यक्ष देबजीत खां के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम के दौरान सभी भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने भारत के आजादी के आंदोलन में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के योगदान को याद किया उनका कहना था कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक प्रखर राष्ट्रवादी नेता थे।जिनके लिए देश से बढ़कर कुछ नहीं था और उन्होंने देश के लिए ही अपनी जान कुर्बान कर दी कार्यक्रम के दौरान देबजीत खा के अलावा सभापति सिंह,शमशेर सिंह,देवी प्रसाद शर्मा राधेश्याम भरत,रवि केसरी,सुनीता कयाल,विवेक बाउरी,किशोर कुमार मंडल सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता समर्थक उपस्थित थे।