कोलकाता : श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति की ओर से मंगलवार को लिलुआ में एक नये शीतल जल प्याऊ का उद्घाटन किया गया। यह प्याऊ लिलुआ के जयसवाल हॉस्पिटल के निकट बनाया गया है। समिति के अध्यक्ष श्री विवेक गुप्ता के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लिलुआ पार्षद कैलाश मिश्रा एवं पूर्व पार्षद राजीव थामन उपस्थित रहे और उनके करकमलों से इसका शुभारंभ हुआ।
इस प्याऊ को स्वर्गीय बासुदेव मोदी एवं स्वर्गीय द्रोपदी देवी मोदी की स्मृति में श्री गंगाराम बासुदेव मोदी चेरिटेबल ट्रस्ट एवं परिवार के सहयोग से निर्मित किया गया। उद्घाटन समारोह में परिवार की ओर से श्री पवन मोदी, श्री राजकुमार मोदी, श्री रतन कुमार मोदी, श्रीमती सरिता मोदी, श्रीमती शशि मोदी, श्री मयंक मोदी एवं श्री मुदित मोदी मौजूद रहे।
समिति के प्रधान सचिव बिमल दीवान ने जानकारी दी कि इस प्याऊ से राहगीरों, हॉस्पिटल के मरीजों एवं उनके परिजनों को शीतल जल की बड़ी सुविधा मिलेगी। समिति के मार्गदर्शक राजकुमार बोथरा के सुझाव और सहयोग से बने इस प्याऊ की स्थानीय लोगों ने भी सराहना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सक्रिय कार्यकर्ताओं दीपक अग्रवाल, जयप्रकाश गुप्ता, उमा शंकर जोशी, अविनाश सिंह और दिनेश खेमका समेत अनेक सदस्यों ने योगदान दिया।