कोलकाता । श्रद्धेय पुष्कर लाल केडिया द्वारा संस्थापित मनीषिका की ओर से 950 नागरिकों की अन्नपूर्णा सेवा (अनाज वितरण) एवं वस्त्र वितरण समारोह समाजसेवी बिनोद, श्याम अग्रवाल, बृजमोहन गाड़ोदिया, पवन माधोगढ़िया, गौरी शंकर सराफ, ताराचंद जालान, संतोष केडिया, केदार राणासरिया, बिनोद केडिया (माला साड़ी), विजय केडिया के सहयोग से सम्पन्न हुआ । मनीषिका के सचिव अमित केडिया एवम् मोहन केडिया ने बताया समाजसेवी संदीप गर्ग, ईश्वर गुप्ता, राधेश्याम सोनी, पवन केडिया, राजकुमार केडिया, मनमोहन, बलदेव, अजय, सुशील, सचिन, गोपी, निखिल, मुरारी, ज्योति, रिक्की, लसीका केडिया ने सभी नागरिकों को दुर्गापूजा की शुभकामना दी । सभी अतिथियों ने मनीषिका के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए हर सम्भव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया । पवन खेमका, सुधीर गुप्ता, विनय पाण्डेय, विनेश जोशी, किशन झा, प्रदीप जयसवाल एवम् पुष्करलाल केडिया स्काउट ग्रुप के सदस्य सक्रिय रहे ।