रानीगंज। ग्रामीण ग्राहकों की सुविधा और बैंक खातों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रानीगंज बीडीओ कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में एक विशेष री-केवाईसी शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के संयुक्त प्रयास से संपन्न हुआ।
इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय रिजर्व बैंक की सहायक महाप्रबंधक रश्मि रानी उपस्थित रहीं। उन्होंने ग्राहकों को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक खातों की सुरक्षा के लिए समय-समय पर केवाईसी अपडेट करना जरूरी है। उन्होंने जनधन योजना के तहत खोले गए खातों के धारकों को विशेष रूप से री-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने की सलाह दी। रश्मि रानी ने कहा कि ग्राहकों को तीन महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए समय पर री-केवाईसी पूरा करना,अनक्लेम्ड डिपॉजिट से बचाव,बैंक खाते से संबंधित शिकायतों के निवारण की प्रक्रिया को समझना है। ग्राहकों की सुविधा के लिए इस शिविर में सभी सरकारी और निजी बैंकों ने अपने-अपने काउंटर लगाए। इस दौरान ग्रामीण ग्राहकों ने आवश्यक दस्तावेज जमा कर री-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी की। मौके पर उपस्थित लोगों ने बैंक अधिकारियों से अपनी समस्याएँ साझा कीं और समाधान संबंधी जानकारी भी प्राप्त की। जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इस शिविर में भाग लेकर री-केवाईसी सुविधा का लाभ उठाया। शिविर में यूको बैंक के जोनल हेड बिनोद कुमार, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल हेड भावेश प्रकाश समेत दोनों बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।