जामुड़िया। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल )में तीन माह व्यापी सतर्कता जागरूकता अभियान काफ़ी उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है जिसमें विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से कुनुस्तोड़िया क्षेत्र अपना योगदान दे रहा है। उल्लेखनीय है कि सतर्कता के संबंध में अपने कर्मियों के साथ-साथ कुनुस्तोड़िया क्षेत्र स्थानीय ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को भी जागरूक कर रहा है। इसी कड़ी में आज क्षेत्रीय प्रबंधन की ओर से कुनुस्तोड़िया के बेलबाद फ़्री प्राईमरी स्कूल में वहाँ के विद्यार्थियों के लिए एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें बच्चों की सक्रिय भागीदारी दिखी। ग़ौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में 50 से अधिक बच्चों ने भाग लेकर इसे सफ़ल बनाया।