रानीगंज। ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री अनंत घोष के नेतृत्व में सितंबर माह राजभाषा (हिंदी) माह के रूप मनाया जा रहा है। इस क्रम में हिंदी के प्रचार-प्रसार हेतु क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में आज कुनुस्तोड़िया क्षेत्र की महाबीर कोलियरी में हिंदी सुलेख प्रतियोगिता आयोजित हुईं जिसमें कोलियरी के कर्मियों ने उत्साह से भागीदारी की। इस बारे में बताते हुए क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री अनंत घोष ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दी और कहा कि इसी तरह राजभाषा हिंदी संबंधी गतिविधियों में सभी सक्रिय रहें और अपना कार्यालयीन कार्य भी भरसक हिंदी में करने का प्रयास करें तभी इस तरह के प्रोत्साहक कार्यक्रमों का उद्देश्य सिद्ध होगा।