रानीगंज। दुर्गापूजा को शांतिपूर्वक सद्भाव एवं परंपरागत रूप से संपन्न कराने के उदेश्य से आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के रानीगंज थाना की ऒर से एक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक रानीगंज शहर के सीआर रोड स्थित श्री सीतारामजी भवन हुई। जहां रानीगंज शहर के तहत आने वाली सभी दुर्गापुजा कमेटियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी लोगों से दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक सद्भाव एवं परंपरागत के साथ धूमधाम से मनाने की अपील की गई इसके साथ दुर्गापूजा कमेटियों के प्रतिनिधियों से राज्य सरकार के तरफ से जारी किए गए दिशानिर्देश का पालन करने की अपील करते हुए कहा गया कि सरकार के तरफ से जो भी दिशा निर्देश दिए गए हैं, उसका पालन हर हाल में किया जाना चाहिए। शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से दुर्गापूजा के आयोजन को लेकर दुर्गापूजा कमेटियों एवं आम लोगों से पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का भी आह्वान किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी सेन्ट्रल दो बिमान कुमार मिर्धा,रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्ता,पंजाबी मोड़ फाड़ी के इंचार्ज करतार सिंह, बल्लवपुर फाड़ी के इंचार्ज सोमेन बनर्जी,रानीगंज बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।