पांडवेश्वर। पुलिस दिवस के अवसर पर आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट तहत पांडवेश्वर थाना के तत्वावधान मे रानीगंज आनंदलोक अस्पताल के सहियोग से निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पांडवेश्वर पुलिस थाना के अधिकारियों, पुलिसकर्मियों एवं सिविक वालंटियर्स सहित कुल 110 लोगों ने अपनी नेत्र जांच एवं स्वास्थ्य जांच निःशुल्क करवाई। इस शिविर में चिकित्सकों की टीम ने संपूर्ण नेत्र जांच के साथ ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल, वजन और अन्य स्वास्थ्य संबंधी जांच की। पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए लोगों ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया। वही इस सिविर को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे आयोजन न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं बल्कि पुलिस और आम जनता के बीच आपसी विश्वास को भी मजबूती प्रदान करते है