पुरुलिया: पुरुलिया जिले के काशीपुर में प्रतिभाशाली और रुचि रखने वाले लड़के-लड़कियों को फुटबॉल के खेल में पारंगत बनाने के लिए एक निःशुल्क फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की गई है। काशीपुर स्थित सेवाब्रती संघ के फुटबॉल मैदान में इस प्रशिक्षण केंद्र का औपचारिक उद्घाटन किया गया।
सेवाब्रती संघ क्लब की पहल पर स्थापित इस प्रशिक्षण केंद्र में प्रतिदिन नियमित प्रशिक्षण दिया जाएगा। दो अनुभवी प्रशिक्षकों की देखरेख में युवा फुटबॉल प्रेमियों को आधुनिक और अनुशासित प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। इसके परिणामस्वरूप काशीपुर ब्लॉक क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए फुटबॉल में उन्नत प्रशिक्षण प्राप्त करने का एक नया क्षितिज खुल गया है। इस महान पहल के पीछे क्लब के सचिव एवं काशीपुर विधानसभा के पूर्व विधायक तथा पुरुलिया जिला परिषद के सदस्य स्वप्न कुमार बेलथरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस प्रयास को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए वे निरंतर विभिन्न तरीकों से अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। यह प्रशिक्षण केंद्र केवल एक खेल का मैदान नहीं है, बल्कि काशीपुर के युवाओं के भविष्य को आकार देने में एक सशक्त कदम है।