रानीगंज। विश्व हिंदू परिषद(विहिप) रानीगंज शाखा का नया कार्यालय का उद्घाटन हुआ। रानीगंज एनएसबी रोड स्थित एसबीआई बैंक के पास विश्व हिंदू परिषद(विहिप),राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस), बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी की सदस्यों उपस्थिति मे गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद रानीगंज शाखा के नए कार्यलय का उद्घाटन विधिवत पूजा-अर्चना और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। उद्घाटन समारोह में विश्व हिंदू परिषद के मध्य बंग प्रान्त के समरास्ता प्रमुख महेंद्र पांडे, सत्संग प्रमुख प्रताप आदित्य मंडल, जिला अध्यक्ष मनीष शर्मा, सचिव श्रीकांत प्रसाद, सहायक सचिव तेजप्रताप सिंह, हरीश मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष सुमन महतो, जिला के सत्संग प्रमुख अमरजीत रविदास, दुर्गापुर के सचिव मयूर शर्मा, जामुड़िया के अध्यक्ष पोलटू घोषाल, सचिव महेश सिंह, रानीगंज प्रखंड के अध्यक्ष रामजी साव, सचिव विश्वजीत गोराई सहित भाजपा रानीगंज टाउन अध्यक्ष समशेर सिंह, रंजीत केशरी, बादशाह चाटर्जी के अलावा रानीगंज इलाके के तमाम विश्व हिंदू परिषद के सदस्यगण उपस्थित थे। इस दौरान मनीष शर्मा ने कहा कि आज वामन द्वादशी है जो भगवान वामन के जन्म दिवस के रूप में मनाई जाती है, इस दिन भगवान विष्णु के वामन स्वरूप की पूजा की जाती है, जो दैत्य राजा बलि से पृथ्वी का उद्धार किया.इस शुभ अवसर पर आज विश्व हिंदू परिषद के रानीगंज प्रखंड के कार्यालय का उद्घाटन संघ तथा विश्व हिंदू परिषद के जिला तथा प्रखंड के पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। यह कार्यालय सिर्फ विश्व हिंदू परिषद का कार्यालय नहीं है यह यहां के सभी हिन्दू सनातनियों का कार्यालय है. हिंदुओं के नैतिक एवं आध्यात्मिक जीवन मूल्यों की सुरक्षा प्रदान कर उनका विकास और विस्तार करना है हिंदुओं को सुदृढ़ और अखण्ड समाज के रूप में खड़ा कर उनके धर्म और संस्कृति के प्रति भक्ति गौरव और निष्ठा की भावना उत्पन्न करने साथ हिंदू समाज को संगठित एवं सुदृढ़ बनाने की ओर अग्रसर करना ही विश्व हिंदू परिषद का मुख्य उद्देश्य है। हिंदू सेवा संस्कृति एवं संस्कार को आगे बढ़ाने एवं उसकी रक्षा करने के उद्देश्य से यह कार्यलय बनाया गया है जिसके मद्देनज़र आज से हमारे विश्व हिंदू परिषद के रानीगंज प्रखंड के सभी कार्य से इसी कार्यालय से किया जायेगा।