जामुड़िया। जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के अग्रसेन भवन में संथालिया परिवार की तरफ से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है यहां पर भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन मनमोहक झांकियां के माध्यम से किया जा रहा है कथा वाचक शास्त्री श्री श्री कांत झा के मुखारविंद से श्री कृष्ण लीलाओं का वर्णन किया जा रहा है श्री कृष्ण की जन्म लीला के वर्णन के दौरान श्री अंगद जी महाराज का आगमन हुआ वही बाल लीला के दौरान जामुड़िया के लोगों द्वारा भव्य तरीके से स्वागत किया गया यहां पर कथा वाचक द्वारा भागवत का पाठ किया जा रहा है संगीतमय भजनों के माध्यम से एक अलौकिक परिवेश का निर्माण किया जा रहा है जहां पर लोग स्वत एक आध्यात्मिक अनुभूति का एहसास कर रहे हैं भागवत कथा में आज सातवें दिन सुदामा मिलन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया इस कार्यक्रम को प्रस्तुत करने में संथलीया परिवार के उमाशंकर संथालीया अशोक संथलीया राजू संथालिया पवन संथालिया सुनील संथालिया गोविन्द संनथालीया चिंटु संथालिया पिन्टु संनथालीया तथा मुख्य यजमान प्रदीप संथालिया और अंजना संनथालिया की अहम भूमिका रही। इस बारे में अशोक संथालिया ने बताया की 25 तारीख से इस धार्मिक अनुष्ठान का आरंभ हुआ है 1 तारीख तक चलेगा। उन्होंने बताया कि 7 दिन के इस भागवत कथा कार्यक्रम में द्वापर युग का वर्णन है कथा वाचकों के लिए केवल 7 दिनों के अंदर एक युग का वर्णन करना बहुत मुश्किल होता है इसलिए कथावाचक बेहद महत्वपूर्ण बिंदुओं को लोगों के सामने रखते हैं। इन विंडो मेंर श्री कृष्ण जन्म रुक्मणी विवाह सुदामा चरित्र जैसे प्रमुख बिंदुओं को कथा वाचन के माध्यम से बताया गया उन्होंने बताया कि कथा वाचन के साथ-साथ भजन का भी आयोजन किया गया