रानीगंज। तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के नेता रेहान साकिब के नेतृत्व में आज एक बार फिर रानीगंज के टीडीबी कॉलेज के विद्यार्थियों ने कॉलेज के गेट के सामने प्रदर्शन किया इसके बाद उन्होंने कालेज के टीचर इंचार्ज मिलन मुखर्जी से मुलाकात की इस बारे में रेहान ने बताया कि हाल ही में कॉलेज द्वारा पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर पांच कोर्स को बंद कर दिया गया है इसके खिलाफ छात्र लगातार आंदोलन कर रहे हैं धरना दे रहे हैं 18 तारीख को इसे लेकर टीचर इंचार्ज मिलन मुखर्जी को एक ज्ञापन भी दिया गया था आज वह लोग आए थे और जानने का प्रयास किया कि उनके उस विज्ञापन पर क्या कार्रवाई की गई रेहान ने बताया कि मिलन मुखर्जी का जवाब था कि 27 तारीख को कॉलेज के जनरल बॉडी मीटिंग है उस मीटिंग में ही इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा इस पर रेहान ने मिलन मुखर्जी से अनुरोध किया कि 28 अगस्त को तृणमूल छात्र परिषद का स्थापना दिवस है ऐसे में अगर जनरल बॉडी मीटिंग को 27 के बदले 26 तारीख को करके फैसला वापस लिया जाए तो अच्छा होगा उन्होंने साफ कहा कि जब तक कॉलेज प्रबंधन पोस्ट ग्रेजुएट लेवल पर सभी पांच कोर्स फिर से शुरू नहीं करता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा क्योंकि यहां पर बेहद गरीब तबके के छात्र पढ़ने आते हैं ऐसे में अगर पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर 5 कोर्स बंद हो गया तो वह बहुत मुश्किल में पड़ जाएंगे वह इस बारे में जब हमने कॉलेज के टीचर इंचार्ज मिलन मुखर्जी से बात की तो उन्होंने कहा कि जो फैसला लिया गया था वह कॉलेज के जनरल बॉडी मीटिंग में लिया गया था इसलिए अगर फैसले को बदलना होगा तो जनरल बॉडी मीटिंग में ही बदला जा सकता है 27 तारीख को जनरल बॉडी मीटिंग है उसे मीटिंग में जो फैसला लिया जाएगा वही अंतिम फैसला होगा उन्होंने इस बात से इनकार किया कि प्रोफेसर जल्दी घर चले जाते हैं उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रोफेसर की सभी क्लास पूरी हो गई है उसके बाद अगर वह घर जाता है तो इसमें कोई आपत्ति नहीं है। वैसे भी ज्यादातर प्रोफेसर शाम 5 5:30 बजे तक कॉलेज में रहते हैं उल्टा उन्होंने कॉमर्स और आर्ट्स के विद्यार्थियों के बारे में बताया कि दोपहर के बाद वह क्लास में नहीं रहते