कुल्टी सेल ग्रोथ वर्क्स में पत्रकार सम्मेलन

कुल्टी : मंगलवार को सेल ग्रोथ वर्क्स कुल्टी की ओर से कुल्टी गेस्ट हाउस में कुल्टी सेल ग्रोथ वर्क्स के प्रबंधन ने एक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन कर कुल्टी सेल ग्रोथ वर्क्स की उत्पादन एवं कुल्टी में हुए कई विकाश कार्यों बताया गया। इस दौरान पत्रकार सम्मेलन में मुख्य रूप से सेल कुल्टी के ईडी अनिल कुमार उपस्थित थे। वहीं अन्य अधिकारियों में कुल्टी सेल के सीजीएम शान्तनु घोष, एजीएम जिशान आदिल एवं पूर्व कर्मचारी अरूप मजूमदार शामिल थे। पत्रकार सम्मेलन में ईडी अनिल कुमार ने कहा कि ठीका श्रमिकों के सहायता उत्पादन कर लक्ष्य को तय करने की कोशिश जारी है। उन्हीने कहा बीते वर्ष सेल ग्रोथ वर्क्स ने 28 लाख रुपये का लाभ किया। उन्होंने कहा कि कुल्टी कारखाना के प्लांट का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। जिसमे मशीन शॉप एवं नन फेरस प्लांट स्टील फाउंड्री शामिल है। स्टील फाउंड्री में नये नये मशीन लगाने का काम किया जा रहा है।वही नन फेरस प्लांट में लगभग 1.43 करोड़ रुपये की लागत से इंडक्शन फर्नेश लगाने का काम किया जायेगा।मशीन शॉप में मशीन काफी पुरानी है, जहां आधुनिक मशीन लगाया जा रहा है। ताकि उत्पादन द्रुत किया जा सके।अनिल कुमार ने कहा कि उत्पादन के अलावा कुल्टी टाउन इलाके का विकास पर जोर दिया जा रहा है।यदि उत्पादन बढ़ेगा, तो विकास निश्चित है। उन्होंने कहा कि कुल्टी में पानी की समस्या अधिक है। पहले मैथन डैम से 116 यूनिट पानी कुल्टी आता था। लेकिन अब मात्र 43 यूनिट ही पानी आता है।कुल्टी में पानी की समस्या को स्थायी रूप से समाधान करने को लेकर सेल की ओर से बराकर नदी में बोरवेल लगाने का काम किया जा रहा कार्य पूर्ण होने पर कुल्टी में भारी मात्रा में जलापूर्ति की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?