रानीगंज के फ्रेंड्स टेलीकॉम में वीवो वी 60 की लॉन्चिंग, बांग्ला फ़िल्म के मशहूर अभिनेता अबीर चैटर्जी रहे उपस्थित

 

रानीगंज। रानीगंज बस स्टैंड स्थित मशहूर मोबाइल शोरूम फ्रेंड्स टेलीकॉम में वीवो के नवीनतन स्मार्टफोन वी60 की भव्य लांन्चिंग समारोह आयोजित किया गया। इस विशेष मौके पर बांग्ला फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता एवं वीवो कंपनी के ब्रांड एंबेसडर अबीर चटर्जी मुख्य अतिथि रूप मे उपस्थित हुए जहां फ्रेंड्स टेलीकॉम एवं वीवो कंपनी द्वारा उनको पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया गया. इस उपरांत उन्होंने केक काट कर वीवो के नए स्मार्टफोन वी60 का अनावरण किया। इस दौरान अभिनेता अबीर चटर्जी ने मंच से सभी अतिथियों और उपस्थित लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया और कंपनी के नए मोबाइल की लॉन्चिंग पर सभी को शुभकामनाएं देने के साथ कहा कि आज मैं दूसरी बार रानीगंज आया हूं वीवो के नए स्मार्टफोन वी60 आज लॉन्च हो रहा है। इसमें कई सारी नई फीचर्स मौजूद हैं। आगे उन्होंने कहां कि रानीगंज आकर मुझे काफी अच्छा लगा अगर मौका मिला तो यहां भी फिल्म की शूटिंग करेंगे, उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा के समय मेरी नई फिल्म रक्तबीज 2 रिलीज होगी उम्मीद है कि यह दर्शकों को काफी पसंद आएगी। वही इस दौरान फ्रेंड्स टेलीकॉम के मालिक संजीत मल्लिक ने बताया कि आज प्रथम बार हमारे शोरूम में वीवो के नए स्मार्टफ़ोन वी60 के लांन्चिंग समारोह में बांग्ला फिल्म के लोकप्रिय अभिनेता अबीर चटर्जी पहुंचे। उन्होंने बताया कि वी60 बहुत ही बेहतरीन मोबाइल है। जिसमें ज़ाइस ट्यून किया गया कैमरा सेटअप, 6500एमएएच की बड़ी बैटरी, 90डब्लू की फास्ट चार्जिंग, स्नैपड्रेगन 7 जेन 4 प्रोसेसर, 120एचजेड एमोलेड डिस्प्ले, आईपी68/आईपी69 रेटिंग, और एंड्रॉयड 15 पर आधारित फन टच ओएस 15 हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे शोरूम में और कई कंपनियों के कई तरह के वैराइटीज फोन उपलब्ध हैं। जिसमें जीरो डाउन पेमेंट 0% इंटरेस्ट ईएमआई पर उपलब्ध है हर फोन के साथ स्क्रीन ग्लास कर मुफ्त है। साथ ही मांगे मोबाइल सेट पर गिफ्ट भी मौजूद है। इस अवसर पर वीवो कंपनी के जोनल सेल्स मैनेजर सूरजीत घोष, जीजीसी बिजनेस मैनेजर सुमित मजूमदार, एरिया सेल्स मैनेजर प्रसेनजीत बनर्जी, जोनल ट्रेंनिंग मैनेजर चंदन राय, एरिया रिटेल मैनेजर अरविंद साहा मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?