आसनसोल। पश्चिम बंगाल के जाने-माने उद्योगपति,समाजसेवी और मैथन एलॉयज लिमिटेड के सीएमडी सुभाष अग्रवाला ने हर्ष व्यक्त करते हुए रविवार को बताया कि हमारी कम्पनी मैथन एलॉयज के द्वारा स्पॉन्सर बॉक्सिंग खिलाडी मीनाक्षी हुडा का चयन वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में 48 किलों ग्राम वर्ग भार में हुआ है। बॉक्सिंग खिलाडी मीनाक्षी हुडा आज वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए इंग्लैंड के लिए रवाना हो गई है। वह वहां 4 सितंबर तक ट्रेनिंग करेगी, 4 सितंबर से 13 सितंबर तक वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।
खिलाडी मीनाक्षी ने इंडिया कैंप में अपने सभी 6 मुकाबले 5-0 से जीतकर अपना सलेक्शन पक्का किया है। मीनाक्षी अभी वर्ल्ड नंबर 2 और भारत में रैंक 1 पर है। सुभाष अग्रवाला ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि मीनाक्षी वर्ल्ड चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करके भारतवर्ष और मैथन एलॉयज का नाम रोशन करेगी।
मीनाक्षी हुडा के बॉक्सिंग कोच विजय हुडा ने सुभाष अग्रवाला का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मीनाक्षी पिछले 4 वर्षों से मैथन एलॉयज कम्पनी द्वारा स्पॉन्सर है। मैथन एलॉयज कम्पनी द्वारा ही मीनाक्षी को खाने,सप्लीमेंट,इक्यूमेंट व पॉकेट मनी देकर उसके सपनों को साकार किया है। मीनाक्षी अपनी लगन और कड़ी मेहनत से आज वो वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में 48 किलों ग्राम वर्ग भार में अपना प्रदर्शन के लिये इंग्लैंड रवाना हुई।